पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड कृषि कार्यालय में धान का बीज लक्ष्य से अधिक वितरण कर सारण जिला में प्रथम स्थान पर पहुंचा। जिला कृषि कार्यालय से बधाई संदेश प्राप्त होते ही मशरक प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी कर्मचारियों एवं कृषि सलाहाकारों को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुशार मशरक को जिला से खरीफ फसल दो हजार बाइस का धान बीज का लक्ष्य दस वर्ष के कमप्रभेद 43 किउंटल धान का बीज अधिक प्रभेद का लक्ष्य 45 किउंटल धान का बीज और मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजन के तहत 21 किउंटल 60 केजी धान का वितरण करने का लक्ष्य दिया गया। प्रखंड कृषि बिभाग के द्वारा क्षेत्र के 754 लाभुक किसानो को बीज वितरण कर मशरक प्रखंड कृषि बिभाग पूरे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया मीले लक्ष्य को समय से पूर्ण कर जिला कृषि विभाग द्वारा मशरक प्रखंड के कृषि विभाग टीम को बधाई मिली। एक बैठक के दौरान कृषि सलाहकार अजीत कुमार ने बताया कि खरीफ लक्ष्य 2022 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला से 15 जून 2022 तक क्षेत्र के किसानों के बीच धान के बीज किसानों के बीच वितरण करने का लक्ष्य मिला था। जिसको क्षेत्र में 654 लाभुक किसानों को बी आर बी एन बेबसाइट पर आवेदन करने के आधार पर दिया जा चुका है। मशरक प्रखंड लक्ष्य पूर्ण करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बैठक में मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, दूधनाथ सिंह, अशोक सिंह, कृषि सलाहकार अजित सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी