राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के बड़ा तेलपा चौक निवासी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पटना के पाम व्यू ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड इंटरनेशनल फाउंडेशन के यूथ विंग के सारण जिला अध्यक्ष और वूमेन हेल्थ क्लिनिक, नयका बाजार, ओलहनपुर के निर्देशक जनाब तारिक़ अनवर हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं और उनके द्वारा विगत कई सालों से हर साल जिले के अलग अलग प्रखंडों में फ्री हेल्थ कैम्प सह मुफ्त दवा वितरण, माहवारी स्वच्छता, रोग-लक्षण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान आदि का आयोजन हमेशा किया जाता है । साथ ही श्री अनवर कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है जिनके द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ करने से संबंधित व गरीब, निर्धन, यतीम बच्चों को मुफ़्त कोचिंग भी दी जाती। आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर में रक्तदान करते हुए तारिक़ अनवर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए इसे महादान कहते हैं। अभी भी लोगों के मन में रक्तदान के प्रति कई सवाल हैं और अभी भी लोग खून दान करने से पीछे हटते हैं। इसीलिए लोगों के जीवन को अच्छा करने के लिए हमारा भी यह प्रयास होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक खून दान करें। साथ ही अन्य लोगों को भी खून दान करने के लिए प्रेरित करें। ताकि हमारे खून दान करने से कभी किसी व्यक्ति को अगर खून की आवश्यकता पड़े, तो उसे खून दिया जा सके और उसकी जिंदगी बचाई जा सके। मेरा खुशनसीबी है कि मेरा रक्त किसी हिंदुस्तानी भाई/बहन के काम आ सकता है। हम सभी को सदैव एक दूसरे की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। तभी एक बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। इस मौके पर रक्तवीर आंनद प्रभात जी और जुगनू भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा