मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले आगामी चुनाव हेतु सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रह चुके डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने आज दिघवारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की, इस दरमियान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की सारण निर्वाचन क्षेत्र से मैं 7 बार विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित हुआ था एवं मैं कभी भी अपने दम पर यहां का चुनाव नहीं लड़ा अगर लड़ा तो आप कार्यकर्ताओं के बल पर लड़ा और जहां तक मुझे याद है मेरे सारे चुनाव में सारे कार्यकर्ता महाचंद्र प्रसाद सिंह बनकर कार्य किए। इसलिए मेरा कहना है कि मेरा बल आप सब कार्यकर्ता ही हैं और आपसे चाहूंगा की आने वाले आगामी चुनाव में आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। हम चाहेंगे कि इस प्रखंड का कोई भी मतदाता जो इसके पात्र हैं उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटना चाहिए इसके लिए आप सभी अपने अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि कोई भी पात्र व्यक्ति मत देने का अधिकार से वंचित ना हो पाए ।इस समीक्षा बैठक में प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों से कार्यकर्ता उपस्थित हुए, खासकर नगर पंचायत दिघवारा के सभी वार्डों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उन लोगों ने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहेगा कि कोई भी पात्र मतदाता मत देने से वंचित ना हो, इसका हम लोग भी ख्याल रखेंगे। इस समीक्षा बैठक में उपस्थित होने वालों में राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के संस्थापक सचिव श्री अशोक सिंह, भाजपा नेता रविंद्र सिंह कमलेश दुबे, प्रोफेसर कन्हैया सिंह प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर संजय सिंह, राजीव रंजन शरण, सोमनाथ सिंह, सुरजीत कुमार सिंह सोनू, मनिंद्र नाथ सिंह, रोशन कुमार सोनू कुमार, विकास कुमार आलोक दुबे ,आलोक कुमार, रत्नेश श्रीवास्तव के साथ बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा