राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

मढ़ौरा से 10 चक्का ट्रक पर लदे 3 हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ  बोलेरो, 02 मोटरसाइकिल, 05 मोबाइल के साथ 4 अन्तर्राज्यीय शराब कारोबारी गिरफ्तार

राष्ट्रनायक न्यूज।

छपरा (सारण)। सारण एसपी के निर्देशानुसार मद्यनिषेध, अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से मढ़ौरा थाना के गस्ती दल अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पोझी भुआलपुर गाँव में शराब से लदी एक ट्रक खड़ी है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पोझी भुआलपुर गाँव में पहुँचकर 1 दस चक्का ट्रक, 01 महिन्द्रा बोलेरो, 02 मोटरसाइकिल 05 मोबाइल, एवं 01 जी0पी0एस0 के साथ 04 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछ- ताछ के क्रम में पकड़ाये अभियुक्तों के द्वारा नाम पता कमशः 01. विजय पासवान, पिता- रामदयाल पासवान 02. सोनू कुमार, पिता- ज्ञानी पासवान दोनों सा० वरना, थाना- विक्रमगंज जिला – रोहतास 03. विद्यार्थी राज निशांत, पिता- रंजीत उपाध्याय, सा०- रामपुर थाना- भेल्दी, जिला – सारण 04. चंदन कुमार, पिता- स्व0 राजेश्वर सिंह , सा0- मिठेपुर ,थाना- गरखा, जिला- सारण बताया गया। पकड़ाये शराब कारोबारियों से पूछने पर बताया गया कि ट्रक पर अंग्रेजी शराब लोड है, जिसे महिन्द्रा बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के माध्यम से आस- पास के शराब कारोबारियों के पास पहुॅचाना था। पूछ ताछ के कम में ट्रक चालक विजय पासवान द्वारा बताया गया कि रॉची (झारखण्ड) के शराब कारोबारी के कहने पर पोझी भुआलपुर गाँव में शराब से लदे ट्रक लाये थे, जिसे मढ़ौरा थाना के पुलिस द्वारा पकड़ा गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 386/ 22 दिनांक- 12.0.6.22, धारा -467/ 468/ 471 भा0 द0 वि0 एवं 30 (ए)/ 41 (2) बिहार उत्पाद अधिनियम- 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :

  1. विजय पासवान , पिता- रामदयाल पासवान , सा0 वरना , थाना- विक्रमगंज , जिला – रोहतास।
  2. सोनू कुमार , पिता- ज्ञानी पासवान , सा0 वरना , थाना- विक्रमगंज , जिला – रोहतास।
  3. विद्यार्थी राज निशांत , पिता रंजीत उपाध्याय , सा0 रामपुर थाना – भेल्दी , जिला – सारण।
  4. चंदन कुमार , पिता- स्व0 राजेश्वर सिंह , सा0- मिठेपुर , थाना- गरखा , जिला – सारण।

जप्त वस्तुओं की विवरणी :

  • अंग्रेजी शराब- 3051.36 ली0 अंगेजी शराब
  • 10 चक्का ट्रक- 01
  • महिन्द्रा बोलेरो – 01
  • जी0पी0एस0 – 01
  • मोबाईल- 05