संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मनरेगा के कार्यो को मुखिया द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर से कराए जाने का आरोप लगाते हुए चार दर्जन से अधिक मजदूर बुधवार को हाथों में कुदाल लिये प्रखंड मुख्यालय पहुँच जमकर हो-हल्ला किया। मामला बनियापुर प्रखंड के कराह पंचायत का बताया जाता है। एक साथ काफी संख्या में मजदूरों के पहुँचने से कुछ देर के लिये प्रखंड मुख्यालय में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। बाद में मजदूरों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया गया। जिसके बाद स्थिति समान्य हुई। मजदूरों ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से बीडीओ को एक आवेदन दिया। जिसमें मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारियों को काम दिलाने की मांग की गई। दिए आवेदन में उमेश राउत, नीरज, कुमार,हरेराम, दीपक, शंकर मुशहर, छबीला महतों सहित दर्जनों मजदूरों ने बताया है कि मुखिया द्वारा मजदूरों की हकमारी करते हुए मनरेगा का कार्य रात्रि में जेसीबी और ट्रैक्टर से कराया जाता है। तथा मजदूर जब काम करने के लिये जाते है,तो उन्हें भगा दिया जाता है। जिससे हम मजदूरों की रोजीरोटी बंद हो गई है।
क्या कहते है, मुखिया?
इस संबंध में जब मुखिया अरुण कुमार दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला राजनीति से प्रेरित है। लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है। पंचायत में कुछ लोगों द्वारा आवास योजना के तहत लाभुकों से राशि की उगाही की जा रही थी। जिसका मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर इस तरह की साजिश रचकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
लगातार पंचायतों में जेसीबी से कार्य कराए जाने की मिल रही है, शिकायत:
प्रबुद्ध लोगों की माने तो मनरेगा से संबंधित कार्यो में मजदूरों को दरकिनार कर जनप्रतिनिधियों द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर से कार्य कराए जाने की शिकायतें लगातार आती रहती है। मगर इस पर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है। जिससे मजदूरों को उनका वाजिब हक नही मिल पाता है। जिसके बाद मजदूर हल्ला-हंगामा करने पर बाध्य हो जाते है। कहीं- कहीं तो मारपीट तक कि नौबत आ जाती है।
क्या कहते है, बीडीओ?
इस संबंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में न्यायसंगत कारवाई की जाएगी। कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संबंधित पीआरएस की उपस्थिति में पंचायत भवन पर सभी मजदूरों को बुलाकर जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जांच-पड़ताल कर मामले पर संज्ञान लिया जाएगा।
फ़ोटो (प्रखंड मुख्यालय में जुटे मजदूर)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा