संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पति द्वारा पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के बनियापुर का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिया निवासी नूरी खातून ने पति सहित चार लोगों को नामजद कर बताया है की 18 वर्ष पूर्व मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से बनियापुर निवासी मो. अरमान अली से हुई थी। जिसके बाद मेरे पति से मुझे तीन लड़की और एक लड़का भी पैदा हुआ। मेरे पति पांच वर्षो से विदेश में रहते थे। दो माह पूर्व घर आये है। घर आने के बाद कुछ दिन तक ठीक रहे।जिसके बाद गाली- गलौज एवं मारपीट करने लगे। जिसके बाद मैं अपने भाई मो. नुरैन को बुलाकर अपने बच्चों के साथ मायके चली गई। एक सप्ताह बाद अपने पिता और भाई के साथ ससुराल आई तो मेरे पति फिर से गाली-गलौज करते हुए गर्दन दबाने लगे। मेरे भाई द्वारा मेरी जान बचाई गई और रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। पीड़िता का आरोप है कि मेरी गोतनी जुलेखा खातून एवं परिवार के अन्य सदस्य फिरोज आलम एवं मुमताज खातून द्वारा मेरे पति को चढ़ा- बढ़ाकर मारपीट एवं गाली- गलौज करवाया जाता है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा