राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। नगर पंचायत एकमा बाजार वार्ड संख्या 12 के ब्लॉक रोड में तीसरे दिन बुधवार की शाम अवर अभियंता गौतम कुमार की देखरेख में छपरा से मुख्यालय से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगवा कर बदला गया। इसके पहले दो दिनों तक के लि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से तीन दिन पूर्व बनारसी साह के टोला मोहल्ला, प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय, हंसराजपुर टोले गोपाली आदि की बिजली आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चालू की गई थी। लेकिन बुधवार को केबिन के गर्म होकर जलने के कारण बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई। शाम में सीएचसी के ट्रांसफार्मर से जोड़ कर और केबिल बदल कर बिजली आपूर्ति चालू की गई। वहीं बदले गए ट्रांसफार्मर को हीटिंग के लिए लगाया गया। इसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन