राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। नगर पंचायत एकमा बाजार वार्ड संख्या 12 के ब्लॉक रोड में तीसरे दिन बुधवार की शाम अवर अभियंता गौतम कुमार की देखरेख में छपरा से मुख्यालय से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगवा कर बदला गया। इसके पहले दो दिनों तक के लि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से तीन दिन पूर्व बनारसी साह के टोला मोहल्ला, प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय, हंसराजपुर टोले गोपाली आदि की बिजली आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चालू की गई थी। लेकिन बुधवार को केबिन के गर्म होकर जलने के कारण बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई। शाम में सीएचसी के ट्रांसफार्मर से जोड़ कर और केबिल बदल कर बिजली आपूर्ति चालू की गई। वहीं बदले गए ट्रांसफार्मर को हीटिंग के लिए लगाया गया। इसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा