राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। केंद्र सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में एक तरफ जहां जिला मुख्यालय सहित अन्य जिलों में काफी असर रहा। वहीं एकमा बाजार, रसूलपुर व आसपास के क्षेत्र में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में आक्रोश के बावजूद यहां किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन आदि नहीं हुआ। कुल मिलाकर एकमा में इस आंदोलन का असर बेअसर रहा है। लेकिन सारण सहित अन्य जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन का खामियाजा रेल यात्रियों को जरूर झेलनी पड़ी है। गुरुवार को इसकी वजह से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली रेल गाड़ियों के आवागमन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। एकमा स्टेशन पर दिन भर अप रेल लाइन पर एक मालगाड़ी इंजन बंद करके खड़ी रही। वहीं अन्य सवारी और एक्सप्रेस गाड़ियां अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही।
रेलवे सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर से चलकर हटिया को जाने वाली डाउन मौर्या एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर लगभग 7 घंटे विलंब से पहुंची। वहीं अप मौर्य एक्सप्रेस लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची। काठगोदाम से चलकर हावड़ा को जाने वाली डाउन बाघ एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से और अप बाघ एक्सप्रेस लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से एकमा स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे से अधिक विलंब से, डाउन मऊ-छपरा एक्सप्रेस लगभग एक घंटे विलंब से एकमा स्टेशन पर पहुंचने से गंतव्य की यात्रा हेतु यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में काफी परेशानी उठानी पड़ी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा