राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (ब्यूरो)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों व असामाजिक तत्वों द्वारा छपरा शहर में जम कर उत्पात मचाया गया। लेकिन इस बीच जब जिलाधिकारी राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार ने जब छपरा जंक्शन पर अपनी दस्तक दी तो प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर स्थिति शांत करायी गई। इस दौरान लगभग दो हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे। वहीं दोनों वरीय अधिकारी रेल ट्रैक पकड़कर करीब तीन किलोमीटर से अधिक रेलवे फाटक पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को खदेड़ा। वहीं उपद्रवियों ने रेल फाटक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी और डीएम ने श्यामचक तक पैदल मार्च किया और पैदल ही छपरा जंक्शन पर दुबारा पहुंचे। इनके साथ सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी सौरभ जयसवाल, सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, ओएसडी अरुण कुमार अकेला, आरपीएफ के छपरा पोस्ट के इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह, रेल डीएसपी सोनपुर, टाउन थाना के प्रभारी इंचार्ज सुजीत कुमार, भगवान बाजार थाना के प्रभारी इंचार्ज मिहिर कुमार आरपीएफ और रेल पुलिस व बिहार पुलिस के सैकड़ों जवान साथ में थे। एसपी और डीएम ने छपरा जंक्शन के यार्ड से तीन आंदोलनकारियों को पकड़ कर थाने भेजा। हालांकि सभी लोग कहते रहे कि हम लोग आंदोलन में शामिल नहीं थे। बहरहाल, डीएम-एसपी केछपरा जंंक्शन पहुंचने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली और भय और दहशत का माहौल समाप्त हो सका।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा