राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। केन्द्र सरकार की सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में छपरा में छात्रों व असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़ फोड़ कर उपद्रव मचाया। सड़क, रेल, सरकारी व निजी संपत्ति की क्षति पहुंचायी गई। इस दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर उत्पात मचाया गया। यार्ड में खड़ी रेल अधिकारी सैलून ट्रेन, फुलवरिया-सोनपुर डीएमयू ट्रेन व मालगाड़ी के इंजन में भी आग लगा दी गयी। स्टेशन पर उपद्रव रोकने के लिए हवाई फायरिंग की गयी लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है। कई जगहों पर रोड जाम, आगजनी, हंगामा व तोड़फोड़ का सिलसिला घंटों चलता रहा। सड़क व रेल सेवा इस उप्रदव से बाधित रही। ट्रेन में बैठे यात्रियों से भी बदसलूकी व मारपीट की गयी। छपरा जंक्शन पर खड़ी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस और गोंदिया एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़े गये। रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त किया गया। इस मामले में आधा दर्जन से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किये गये हैं। शहर के राजेंद्र कॉलेज मोड़ से छात्रों का उत्पात शुरू हो गया। भगवान बाजार चौक पर इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और आगजनी की। दारोगा राय चौक पर उपद्रवियों का काफिला पहुंचा तो वहां सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और चौक पर आगजनी की गयी। सड़क के किनारे लगे डीएम आवास, एसडीओ आवास, पथ निर्माण विभाग का बोर्ड तोड़ दिया गया। छपरा के स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता के घर पर भी लगे बोर्ड को क्षति पहुंचायी । रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ की। थाना चौक पर भी आगजनी की गयी। नगरपालिका चौक पहुंचने पर उपद्रवियों ने रोड़े बरसाना शुरू कर दिया। ऑरेंज फ्लेम, उपहार नर्सिंग होम के लैब, एंबुलेंस, डबल डेकर के जेसीबी के शीशे व एक कपड़े के शोरूम और वीमार्ट के शीशे तोड़ दिए। हजारों की संख्या में इस अभियान में छात्र और असामाजिक तत्व लगे हुए थे। कई ऐसे थे जिन्होंने अपने मुंह को गमछा और रुमाल से बांध रखा था ताकि पहचान न हो सके । घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार छपरा जंक्शन पर पहुंचे। छपरा जंक्शन के यार्ड में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और इसमें करीब आधा दर्जन प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी भी हुई है। शहर के दुकानदारों में दहशत का माहौल रहा। लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा