राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जंक्शन के यार्ड में फुलवरिया-सोनपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगी हुई थी और उसी समय हेड क्वार्टर डीएसपी सौरभ जायसवाल पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंचती तब तक हेड क्वार्टर डीएसपी ने बाल्टी में पानी भर कर आग बुझाने की कोशिश की। फिर वहां खड़े एक रेल कर्मचारी से उन्होंने कहा कि ट्रेन के अंदर देखो, फायर ब्रिगेड यंत्र लगे होंगे, उसे लाओ। हाथों में फायर यंत्र लेकर बिना अपनी जान की परवाह किए इंजन में घुस गए और आग बुझाने की कोशिश की। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी आग बुझाने में सहयोग करने लगे। तब तक छपरा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और इंजन में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मंजू सिंह, और कई पुलिस पदाधिकारी और जवान भी मौजूद थे। हेड क्वार्टर डीएसपी ने कहा कि हर किसी का कर्तव्य होता है कि अगर कहीं आग लगी हो तो उसे निश्चित तौर पर बुझानी चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा