नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अभिभावको ने इनके बिरुद्ध किया प्रदर्शन प्रखण्ड के बिभिन्न गांव से अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर तपती धूम में बीआरसी पहुँचे हुए थे। दिव्यांगबच्चों के प्रमाण पत्र नहीं बननें से गुस्साए अभिभावक अधिकारियों के बिरुद्ध हो हल्ला कर विरोध प्रदर्शन किया।अभिभावको का आरोप था कि बिद्यालय के शिक्षकों द्वारा बताया गया था कि दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्यालय में कैम्प लगाया गया है। जहाँ सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा।बुधवार को सुबह से हमलोग डॉक्टर का इंतजार कर रहे है। जब छपरा सदर से डॉक्टर की टीम बीआरसी पहुँची तो उनलोगों के द्वारा तरह तरह का नियम बखान किया जाने लगा, जिस कारण अभिभावको को बच्चे को लेकर लौटना पड़ा। डॉक्टर का कहना था कि 16 वर्ष के नीचे के दिव्यांग बच्चों को ही जांच कर उनके प्रमाणपत्र बितरण किया जाएगा। साथ ही पहले ऑन लाइन कर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। अभिभावक अमनौर ब्लॉक का दिन भर चक्कर लगाते रहे पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नही हो रहा था। जिससे गुस्साए अभिभावक अपने अपने पुत्र को लेकर मयूश होकर लौटना पड़ा। मालूम हो कि दिबयांग बच्चों की पहचान कर दिबयांग पहचान पत्र बनाने के लिए एक टीम गठित की गई थी।जिससे छपरा से चलकर एक टीम पहुँची हुई थी,जटिल प्रक्रिया होने की वजह से सैकड़ो दिव्यंका बच्चों घर वापस लॉ प्रदर्शन करने वालो में बालेश्वर राय, निशु कुमारी, प्रभावती देवी, फूल कुमारी देवी, कलाम अंसारी,अबदुल कलाम, प्रभावती देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन