- रेवा घाट से छपरा जाने वाली एन एच के बीच सोनहो भेल्दी में मुख्य चौक पर नवजवानों ने किया उग्र आंदोलन,
- घंटो पथ का आवागमन रहा बाधित
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सेना में बहाली हेतु नवगठित अग्निपथ बहाली प्रक्रिया के विरोध में सोनहो भेल्दी के छात्रों ने उग्र आंदोलन को अंजाम दिया। सोनहो चौक व भेल्दी चौक के पास आगजनी कर रेवा छपरा एनएच पथ को घण्टो बाधित रखा। उग्र आंदोलनकारियों ने सड़क पर जगह-जगह आगजनी कर बीच सड़क पर ट्रक व ट्रैक्टर बाइक लगाकर यातायात को घंटों अवरुद्ध किया। मार्ग से आ रहे राजद के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख सुनील राय को आंदोलन करियो ने घेर लिया, राजद नेता सुनील राय ने कहा कि हम आंदोलन करियो का समर्थन करता हु। देश में जिस प्रकार महंगाई व बेरोजगारी से युवा पीड़ित है। इसके बावजूद सरकार अग्निपथ बहाली प्रक्रिया लेकर युवाओं को रोजगार के बदले अपराधी बनाना चाहता है। सरकार ने बीस लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यहां तो युवाओं को भविष्य में भी बेरोजगार रखने का प्लान बनाया जा रहा है। इन्होंने कहा कि सरकार अग्निपथ बहाली प्रक्रिया को रद्द करे, अन्यथा राजद सड़क से सदन तक इसके लिए आंदोलन करेगा। आंदोलन के भयावहता को देखते हुए भेल्दी पुलिस ने दर्जनों पुलिस बल एवं अन्य अधिकारियों के साथ पहुँची। छात्रों को समझाया, बुझाया घण्टों बाद छात्र शांत हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन