पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर मशरक में बवाल मच गया है। इस योजना के विरोध में मशरक के राजापट्टी में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है। बता दें कि मशरक में महाराणा प्रताप चौंक और डुमरसन में सड़कों पर टायर जलाकर घंटों हंगामा किए। वहीं एस एच 90 डुमरसन में और 73 पर महाराणा प्रताप चौंक पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिए। गुरूवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में युवक डुमरसन में रेलवे ढाला पर और महाराणा प्रताप चौंक पर टायर जलाकर सड़क को बंद कर हंगामा करने लगे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक पर ही बैठ गए। हंगामे के कारण पैसेंजर ट्रेन राजापट्टी के पहले चवर में खड़ी रही। इस दौरान कुछ युवकों ने ट्रेन पर पथराव भी किया। नाराज छात्रों का कहना था कि केंद्र सरकार की ये योजना गलत है। इसमें चार साल में रिटायर कर दिया जाएगा, उसके बाद हमलोग आगे फिर क्या करेंगे


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन