पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक- मलमलिया एस-एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही लाइन होटल के पास बाइक सवार तीन युवकों की नीलगाय से टक्कर हो गई। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए। जहां उनकी पहचान दुरगौली गांव निवासी पारस नाथ पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार पाण्डेय उर्फ रूल्लू पाडेय, जितेन्द्र पाण्डेय का 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय और भूखल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रूप में हुई। घायल का प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान में छपरा ले जाया गया। घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि बाइक से वापस घर जा रहे थे कि बंसोही लाइन होटल के पास नील गाय के अचानक सड़क पर आने पर दुर्घटना में घायल हो गए। घटना में दो घायलों का इलाज जारी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन