मनिंन्द्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भाजपा सदर मंडल दिघवारा द्वारा मानुपुर पंचायत के ईशुपुर में स्थित शिव मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ अन्य ग्रामीणों नें भी योगाभ्यास किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में की गई। 27 सिंतबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग के फायदों पर प्रकाश डाला था। उस वक्त यूएन में भारत के राजूदत रहे अशोक मुखर्जी ने भारत की तरफ से विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा और 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 193 सदस्यों ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।श्री सिंह नें योग से.होने. वाले लाभों की चर्चा की।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति को योग प्रतिदिन करना चाहिए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर ने की।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जय शंकर बैठा, पूर्व सदर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, मुनि लाल सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, गोपाल सिंह, जर्नादन सिंह चौहान, राम कुमार सिंह, विरेंद्र मांझी, रामाशंकर मांझी, सुमन.व्यास, सुभाष सिंह, विजय सिंह आदि अन्य लोग शामिल हुए।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा