राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में अपने ससुराल आये एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई है। इस सम्बंध में गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी लालबाबू साह का पुत्र संदीप साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपने ससुराल तरैया के मुरलीपुर में अपने पैशन-प्रो बाइक से आया हुआ था। गत 28 मई 2022 को संध्या समय शाहनेवाजपुर गांव में धर्मकाटा पर अपना बाइक खड़ा कर सामान खरीदने चला गया। कुछ देर बाद वापस आया तो देखा कि उस जगह से मेरा बाइक गायब है। काफी देर खोजबीन किया मगर बाइक नहीं मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा बाइक चोरी कर लिया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन