राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को गांव से लेकर बाजार योग शिविर के माध्यम से योगाभ्यास किया। जगह जगह आयोजित योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योग से निरोग होने की कला सीखी। तरैया थाना परिसर में योग शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों ने योगाभ्यास किया। वहीं गवन्द्री हाई स्कूल के खेल मैदान एवं होली होम स्कूल शाहनेवाजपुर में नेहरू युवा केन्द्र के प्रखंड प्रभारी राजू विवेक साह के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने कहा कि भारत में वैदिक काल से मौजूद योग विद्या एक जीवन शैली है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मुकाम दिलाया। योग आध्यात्म, सुसंकृत व सामाजिक प्रगति का मूल है। भारतीय सभ्यता की इस अमूल्य देन से हम न केवल अपने भौतिक शरीर को बल्कि सूक्ष्म शरीर को भी आध्यात्मिक सुंदरता दे सकते है। योग के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए योग प्रतिदिन नियमित करने की सलाह दी गई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण