राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के धनी छपरा गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र संतोष कुमार ने एसडीपीएफ बॉलीबाल नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर सारण जिले का नाम रोशन किया हैं। संतोष की सफलता पर पूरे गाँव मे खुशी का माहौल है। संतोष ने मध्यप्रदेश टीम के तरफ से नेशनल टूर्नामेंट में खेलकर गोल्ड मेडल जीत हासिल किया है। दो भाइयों में छोटे संतोष गांव के दलन सिंह उच्च विद्यालय से मैट्रिक की पढ़ाई तथा इंटर की पढ़ाई शंकर दयाल सिंह कालेज से की है। पढाई करने के बाद गांव के अपने दोस्तों के साथ बॉलीबाल खेलने लगा। बॉलीबाल खेलते खेलते अंतरास्ट्रीय मैच खेलने का लक्ष्य रखकर खेलना शुरू किया। मध्यप्रदेश टीम के सेक्रेटरी सोनू बहेगेल तथा कोच अनुज सिंह के अलावा संतोष अपने गांव से मिली प्रेरणा को अपनी सफलता का श्रेय मान रहा है। बॉलीबाल में गोल्ड जीतने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। माता, पिता के अलावा बहन और रिश्तेदार भी अंतरराष्ट्रीय मैच में गोल्ड जीत कर गांव के साथ-साथ जिले के नाम रोशन करने की कामना कर रहे है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण