राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बेनौत गांव में सोमवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने एक एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू से मारकर हत्या कर दी। मृतक बेनौत गांव निवासी राधा किशुन राम का पुत्र रामचरण राम (55) बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रामचरण राम बेनौत बाजार पर सब्जी की दुकान चलाता था। प्रत्येक दिन की तरह सब्जी बेचकर वह रात्रि में घर लौट रहा था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने उसे चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि आसपास के लोगों के सहयोग से घायलावस्था में परिजन इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं रसूलपुर थाने की पुलिस इस मामले की जांच पडताल में जुट गयी है। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है। अबतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी