संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का सांकेतिक हङताल शुरू, मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल
मशरक(सारण)। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सोमवार को मशरक पीएचसी में स्वास्थय कर्मचारी सांकेतिक हङताल पर चले गये। सोमवार को पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप को पीएचसी में कार्यरत सविदा स्वास्थ्य कर्मी ने एक ज्ञापन दिया जिसमें मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया। इस वजह से प्रखंड स्तर पर अवस्थित पीएचसी मे कामकाज पूरी तरह बाधित हो गया है और आगामी 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित रहेंगी।सभी पिछ्ले 13 जुलाई से काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संविदा कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष जगनारायण तथा सचिव प्रियांशु प्रकाश ने बताया कि 24 जून 2020 को राज्य सरकार के द्वारा संघ के साथ वार्ता करने का लिखित पत्र दिया गया था, परंतु सरकार की ओर से संघ की मांगों पर निर्णय लेने के लिए वार्ता नहीं की गयी, जिसके कारण पूर्व में ही अल्टीमेटम दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 सूत्री मांगों को लेकर संघ की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुख्य रुप से प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मियों का एक माह के मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि देने, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू कर समायोजन करते हुए सेवा को नियमित करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मियों के लंबित मानदेय का पुनरीक्षण करने और पुनरीक्षित वेतनमान देने, फिटमेंट कमेटी की अनुशंसा लागू करने, पहले से कार्यरत कर्मियों को उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट देने, प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि करने, सेवा नियमित होने तक एचआर पॉलिसी लागू करने एवं चयन मुक्त जैसी निरंकुश प्रथा समाप्त करने, अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले कर्मियों को अलग से भत्ता देने, संविदा मुक्त सभी कर्मियों को बिना शर्त सेवा में बहाल करने, किसी भी कर्मी को अपरिहार्य कारणों से चयन मुक्त नहीं करने, कर्मियों को निलंबित करने पर जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में मानदेय की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करने, आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त करने और पहले से आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत सभी कर्मियों की सेवा नियमित करने, सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर आश्रितों को क्षतिपूर्ति एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांगे शामिल है। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,पीबीडब्लू संजय कुमार, राजकिशोर प्रसाद,प्रतिमा कुमारी,माधुरी कुमारी,साधना कुमारी समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं