अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के मिश्रवलिया स्थित रामजानकी संगीत प्रशिक्षण केंद्र व वेद सेवा कुंज आश्रम सह पंडित महेंद्र मिश्र पूर्वी घराना में विश्व संगीत दिवस व विश्व योग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारो द्वारा प्रस्तुत पं महेन्द्र मिश्र द्वारा रचित कर्ण प्रिय पूर्वी गीतों से मंगलवार को दिनभर जलालपुर का मिश्रवलिया गुलजार होता रहा। प्राचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, भजन, गजल व पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। पंडित महेंद्र मिश्र के कालजयी कर्णप्रिय गीतों को मधुर स्वरों में रिंकी मिश्रा, कुमारी काजल, करिश्मा रोशनी, नंदनी ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मौके पर कुमारी निशा, लोक गायक चंदन सिंह मिंटू, हिमांशु सिंह, रंजीत कुमार उर्फ बालाजी, पप्पू, प्रियांशु, बिहारी लाल गुप्ता सहित कई अन्य भी थें|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा