अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के पतीला निवासी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख नेता व चर्चित लोक गायिका राजश्री के पिता दिवंगत सरोज कुमार सिंह के श्राद्धकर्म पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमे पहुंचे सभी गणमान्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी|श्रद्धांजलि देते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सरोज जी भाजपा के कर्मठ नेता थे। उनसे मेरा आत्मीय संबंध था। वे प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। वही भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने उन्हें निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता हेम नारायण सिंह ने उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक अपने महत्वपूर्ण मित्र को खो दिया है। वे भाजपा के सच्चे सिपाही थें। श्रद्धांजलि देने वालों में मनोज पांडेय, प्राचार्य विनोद कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, गुड्डू चौधरी, राजेश कुमार, अखिलेश्वर कुमार पांडेय,मुकेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, डॉ उद्धव कुमार, मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर वशिष्ठ सिंह, उमाशंकर प्रसाद साह ,निलेश कुमार सिंह, रिशु कुमार, माधव कुमार सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा