अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। योग व्यक्ति को स्वस्थ,ऊर्जावान व समृद्ध बनता है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। वे जलालपुर प्रखंड के हरपुर शिवालय परिसर मे आयोजित 8वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम मे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि आज के अवसर पर मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को हृदय से नमन और धन्यवाद करूंगा। उन्होंने योग को दुनिया को मानने के लिए तथा इस मंत्र को दुनिया को स्वीकार करने के लिए बाध्य कर दिया। आज विश्व के 200से अधिक देशो में योग को किया जा रहा है। लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर स्वस्थ रहने के लिए इसे अपनाया है। उन्होंने देशवासियों राज्य वासियों, जिला और क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि आप चाहे जिस आयुवर्ग के हों, सभी योग करें। स्वस्थ व समृद्ध बने। समाज में भाईचारे के मजबूत बंधन को बनाए और देश को प्रगति के पथ पर आपसी सौहार्द को मजबूत बनाते हुए आगे बढाएं। मौके पर संत दामोदर दासजी महाराज, संत गोविन्द जी, प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, अनिल सिंह ,नीलेश सिंह सहित सैकड़ों अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा