संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में संत जलेश्वर स्मृति 8 वी बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सारण के लौवा बनियापुर अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी के प्रांगण में होगा. बिहार हैंडबॉल संघ से प्रतियोगिता आवंटन का पत्र मिलते ही लौवा में सारण जिला हैंडबॉल संघ की बैठक राज्य संघ के चेयरमैन सह सारण हैंडबॉल के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतियोगिता की सफलता एवम आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विधान पार्षद श्री राय ने जिला संघ के पदाधिकारियों एवम संत जलेश्वर एकेडमी की टीम से आधी आबादी के इस खेल प्रतियोगिता की तैयारी का विस्तार से जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सह जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा भेजे गए दिशा निर्देश में सभी जिला से भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवम दो फोटो के साथ 1 जुलाई को अपराह्न 1 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा है। भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद होना चाहिए। प्रत्येक जिला से 12 खिलाड़ी के साथ 1 टीम प्रभारी सह प्रशिक्षक भाग लेंगे। बैठक में जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह उर्फ अप्पू जी, सतीश कुमार मुन्ना जी, विनीत कुमार, जीतेश तिवारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, विपिन मिश्र सहित अन्य थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा