मटिहान में असम राइफल्स के जवान के घर में चोरों ने 7.5 लाख से अधिक मूल्य के समान की चोरी, दो चोर गिरफ्तार
दरियापुर(सारण)। दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गाँव निवासी असम राइफल्स के जवान सतेंद्र नारायण सिंह के घर से रविवार की रात घर के पीछे से घुसकर लगभग सात लाख का जेवरात व तीस हजार रुपये नकद की चोरो द्वारा चोरी कर ली गई। साथ ही घर में रखा कुदाल के बेट से मारकर पत्नी व पुत्र को जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार जवान की पत्नी व एक पुत्र घर पर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर बीती रात चोरों ने रात्रि लगभग दो बजे घर के पीछे जंगला का सहारा लेकर घर में प्रवेश कर गया व घर में रखा बक्से से लगभग सात लाख का जेवरात व तीस हजार नकद चोरी कर निकलने लगे। इसी पर जवान की पत्नी आरती देवी का नींद खुल गया व पहले सोची बेटा जगा होगा। लेकिन तीन चार लोगों की आवाज सुन घर से निकल कर पूछी कौन। इसी पर सीढ़ी के पास रखा कुदाल से वार कर दिया। जिससे आरती देवी का सर फट गया और वे सर पकड़ कर धरती पर गिर गई। तभी उनका बेटा भी आवाज सुन आया उसपर भी चोरो द्वारा कुदाल से ही प्रहार कर दिया।जिससे उनका भी सर फट गया और वे भी सर पकड़ कर धरती पर गिर गए उसके उपरांत चोर आराम से घर का दरवाजा खोलकर निकल गए। इसके बाद शोर मचाने पर आस-पास के लोग जागे। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन सुबह तक भी स्थानीय पुलिस नही पहुँची थी। वही गाँव के ग्रामीण युवक ने महिला के पह्चान पर दिघवारा प्रखंड के पास से बब्लू नट को पकड़ कर ले आई जिसको महिला द्वारा देखते ही पहचान कर ली गई। जिसके बाद युवको द्वारा अन्य चोरो के बारे में चोर से पूछ ताछ करने लगे इसी बीच दिघवारा थाना के पुलिस बल पहुँच चोर को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले गई वही ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के बारह घण्टे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस घटना स्थल नही पहुँची। इस संबंध में दरियापुर थाना अध्यक्ष चरणजीत दास ने बताया कि दिघवारा थाना के द्वारा 2 चोर को पकड़ कर दिया गया है। जिसका पहचान पीड़ित महिला द्वारा कर ली गई है। आगे की करवाई की जा रही हैं, अन्य चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन