संविदा पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल का किया आगाज ,सरकार के विरुद्ध दिया एक दिवसीय धरना
अमनौर(सारण)। स्थानीय पीएचसी के प्रांगण में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी के आह्वान पर सोमवार को सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व संघ के जिला सचिव पुष्पेंद्र कुमार पीयूष ने किया।उन्होंने कहा कि कोविंड-19 के अवधि में हम स्वास्थ्य कर्मी अपने जान को जोखिम में डालकर लोगो की सेवा कर रहे है। इस दौरान लगभग जिले भर में बीस स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है। इसके बाद भी कार्य मे कोताही नही कर रहे है। इधर सरकार हम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। विगत दस वषों से मानदेय पुनरक्षित नहीं किया गया। कोरोना में सरकार द्वारा डबल वेतन देने के साथ भोजन की राशि भी देने की घोषणा कर अमल नहीं किया गया। सरकार के गलत नीति के कारण आज से हड़ताल पर जाने को विवश हुए।धरना में मुख्य रूप से स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पासवान, अमित कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, दीपक कुमार राम, रौशन कुमार तिवारी शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन