अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव स्थित उदित सिंह के ढाला के समीप गंडक नदी में डूबे युवक का शव 72 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी नही मिल पाया है। घटना के बाद पहुँची एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुट गयी थी। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार तीन दिनों तक शव की तलाशी के लिए अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नही मिलती देख उन्होंने भी हाथ खड़े कर लिए है। मालूम हो कि शनिवार की सुबह उभवा सरौजा गांव निवासी रामअरग सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अजय सिंह की गंडक नदी में डूब जाने से मौत हो गयी थी .बताया जाता है कि रोजाना की तरह युवक शौच के बाद गंडक नदी में स्नान करने गया था जहां गहरे पानी मे चले जाने से वह नदी में डूब गया था। ग्रामीणों का कहना है कि नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर एवं मटमैले पानी के कारण शव मिलना मुश्किल दिख रहा है। शव नही मिलने से परिजनों में मायूसी है वही मृतक की पत्नी सहित चार नाबालिग बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है।
फोटो- तीन दिनों तक शव को खोजते रहे एसडीआरएफ की टीम


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम