संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरेया पंचायत के वार्ड नं०1 में गुरुवार को मनरेगा अंतर्गत लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं स्थानीय मुखिया सीमा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मुखिया सीमा देवी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार स्वच्छ भारत-स्वस्थ बिहार के संकल्प के साथ 04 लाख 98 हजार रुपये की राशि से अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिस योजना के पूर्ण होने के बाद पंचायत वासियों को काफी सहूलियत होगी। पंचायत के सूखे एवं गीले कचड़े को इस यूनिट में स्टोर किया जाएगा। जिससे लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी।मौके पर बृजमोहन गुप्ता,पलटू सेठ,परमा राम,अखिलेश शुक्ला, मिन्टू महतों सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी