संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह को कोरोना महामारी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा आउटस्टेंडिंग लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।कोरोना के बाद 51 छात्राओं का निःशुल्क नामांकन एवं छात्रों के नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की राहत दी गई थी।इस दौरान डॉ हरेन्द्र सिंह ने बाल मनोविज्ञान पर अपने अभिभाषण में छात्रों और उनके अभिभावकों के वेलफेयर में अपनी अगली योजनाओं से अवगत कराया।वही विद्यालय में छात्रों को ध्यान में रख लैब एवं आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस में रिसर्च पर नॉलेज बढ़ाने की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।चेयरमैन की इस उपलब्धि पर बनियापुर के कल्याणपुर स्थित डॉ हरेन्द्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल में जश्न का माहौल है।साथ ही विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा बधाई दी गई।
फोटो- (सम्मानित होते चैयरमैन)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी