प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुरुवार को जेपीयू के कूलपति प्रो फारूक अली ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक में विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। पंजीयन शाखा में कुलपति ने रजिस्ट्रेशन करने की पद्धति की जांच किये तथा आवश्यक निर्देश के बाद पी आई ओ सेल गये और वहां के कार्य करने की पद्धति की जांच किये और कार्यों के त्वरित निष्पादन का आदेश दिए।उन्होंने पी आई ओ डॉ शेखर कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए डिग्री सेल में जांच करने के लिए चले गये। इसी बीच यह ज्ञात हुआ कि बीएड महाविद्यालय के प्रशिक्षु स्कूल में जाकर पढाने की ट्रेनिंग कर रहे हैं। कुलपति ने तत्काल सभी बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य को आदेशित किया कि जिनकी ड्यूटी जिस महाविद्यालय मे लगी हो वह सूची शीघ्रातिशीघ्र कुलपति के कोषांग में भेजना सुनिश्चित करें,ऐसा निर्देश समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद के द्वारा सभी प्राचार्य को भेज दिया गया है।निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर हरिश्चंद्र ,आई टी सेल प्रभारी डाक्टर धनंजय आजाद एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा