संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी नगर पंचायत के कंचनपुर निवासी रजनीकांत चौधरी एवं रिशु चौधरी ने उत्तराखंड में सम्पन्न नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर एक ओर जहां अपना परचम लहराया है। वहीं दूसरी तरफ अपने गांव एवं जिले का नाम रौशन किया है। रिश्ते में दो चचेरे भाइयों की सफलता को लेकर गांव जवार के लोग खासकर युवा वर्ग में खुशी का माहौल है। गोल्ड मेडल लेकर वापस लौटे दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में गुरुवार को स्थानीय गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में युवाओं द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं खिलाड़ी द्वय का भव्य स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों के अलावा उनके कोच फैयाज खान को राजद के वरीय नेता सुधांशू रंजन तथा पूर्व मुखिया व जदयू नेता अख्तर अली ने माला तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मालूम हो कि दोनों खिलाड़ी एक साधारण परिवार से आते हैं। साथ ही दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जाते हैं। रजनीकांत रामनाथ चौधरी का पुत्र तो रिशु चौधरी शंभू प्रसाद चौधरी का पुत्र बताया जाता है। दोनों की शिक्षा दीक्षा गांव कस्बों में ही हुई और गांव से ही इन दोनों ने बॉलीबॉल खेलना प्रारंभ किया। इस दौरान इन्हें अपने कोच फैयाज खान का भरपूर सहयोग मिला। उत्तराखंड में इन्होंने अपनी क्षमता व दक्षता का डंका बजा दिया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मन में लगन हो तो कोई भी बाधा प्रतिभा को निखरने से रोक नहीं रोक सकता। समस्त व्यवधान को पार कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी इसके सजीव उदाहरण हैं। समारोह में यूनुस अली बिगन सिंह टिंकू चौधरी कमलेश चौधरी रंजीत कुमार सुरेंद्र साह शशिकांत मन्नू कुमार राजा कुमार सहित दर्जनों स्थानीय युवक आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी