संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं मंडल कमीशन के मसीहा स्व विश्वनाथ प्रताप सिंह का 91 वां जन्मदिवस पार्टी कार्यालय रौजा छपरा में जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के तैल चित्र पर मल्यार्पर्ण करते हुए पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि स्व सिंह सही मायने में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षण तक देश और समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहे। राजद जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव एवं महासचिव सागर नौशेरवाँ ने कहा कि वीपी सिंह द्वारा मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने के चलते काफी अपमानित भी होना पड़ा। जिसे समाज के शोषित पीड़ित उपेक्षित एवं वंचित वर्ग के लोग के दिलों में हमेशा सच्चा मसीहा के रूप में विराजमान रहते है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सुरेंद्र राय, विजय मिश्रा, राजेश राय, गुड्डू सिंह, राजू राय, अजय राय, गुड्डू कुशवाहा, कन्हैया यादव, उपेंद्र राय, भुअर राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फ़ोटो- (पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाते कार्यकर्ता)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा