राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अमनौर कॉलेज नहर मार्ग से धोबाही जाने नहर पथ के बीच गोसी अमनौर पुलिया के निकट नहर पर अपराधियो ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। गोली से घायल युवक वहां से पीड़ा में दौड़ते हुए गोसी अमनौर कोठा गांव के अभय सिंह के घर के पिछवाड़े से दौड़ते हुए दरवाजे पर जा गिरा जहा उसकी मौत हो गई। अचानक खून से लतफत युवक को देख घबरा गए। वहीं इनके परिजन काफी भयभीत हो गए, घटना की सूचना पुलिस को दिया गया, सूचना मिलते ही दल बल के साथ थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुँच मामले के संज्ञान में जुट गए। पुलिस ने युवक के पहचान करने में जुट गई। जहा उसके पॉकेट से एक मोबाइल, एक पर्स बरामद हुई, पर्स में युवक के आधार कार्ड व रुपया पाया गया।आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान किया।मृतक युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव के चन्देश्वर पाण्डेय के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। पुलिस के अनुसार अपराधियो ने युवक को दो गोली पेट मे मारा है, एक गोली पार करके निकल गया है जबकि दूसरा गोली पेट मे फसा हुआ था। घटना से गांव में हहाकार मंचा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर तीन सवार युवक जा रहे थे, तीनों 18 से 19 वर्ष के उम्र के थे, नहर के पास अंधेरा देखा घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना शनिवार की सँध्या की है। गोली की आवाज सुन लोगो मे सनसनी फैला हुआ था कि अचानक मडर होने की हो हल्ला हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा