राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव जालसाजी कर मां-बेटे से तीन कठ्ठा जमीन बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी लाल भगवान राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें लाल बिहारी राय, प्रभा देवी, भटगाई के रामजी राय, इसुआपुर सहवा निवासी कातिब हेमंत कुमार सिंह समेत 12 लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों ने धोखा से मुझे व मेरी मां लालपति देवी को मसरख रजिस्ट्री ऑफिस में ले गये तथा खानदानी जमीन जिसका खाता नं.-159 सर्वे नं.-1299 रकबा तीन कठ्ठा जमीन का जालसाजी कर दस्तवेज तैयार कर दस्खत करा लिये तथा पैसा भी नही दिये। जब बाद में पता चला कि जाली फरेबी कर तीन कठ्ठा जमीन बैनामा करा लिया तो पूछताछ करने पर कहा कि वापस कर देंगे। लेकिन वापस नही किया। जब दूसरी बार कहा कि जमीन वापस करो तो गाली गलौज व मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट के दौरान घर में घुसकर दो अटैची जिसमें सोना की सिकड़ी, अंगूठी, चूड़ी कीमत लगभग एक लाख रुपये तथा 10 हजार रुपये नगद लेकर चले गये। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा