पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएस- 90 पर कर्णकुदरियॉ गोलम्बर के पास ट्रक-स्कारपीओ की टक्कर में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को ग्रामीण के सहयोग से थाना पुलिस ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल की स्थिति नाजुक देख डाॅ एसके विद्यार्थी ने बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह गोपालगंज से पटना एयरपोर्ट जा रहे स्कोर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कोर्पियो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी बालदेव प्रसाद (34वर्ष) पिता वाल्मीकी प्रसाद, बेबनवा गांव निवासी सफीक अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अरसत अंसारी, कुचायकोट गांव निवासी श्रीराम साह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक साह, कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी माधो बैठा का 24 वर्षीय पुत्र लगन बैठा, गोपालगंज थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव निवासी शिवचरण साह का 30 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे गोपालगंज अपने गांव से दुबई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट जा रहें थे कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया गोलम्बर के पास ट्रक से स्कारपीओ की टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस कर्णकुदरियॉ गोलम्बर पर ही छापेमारी के लिए खड़ी थी कि दुर्घटना हो गई जिसमें घायलों को इलाज के लिए गश्ती दल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक एवं स्कारपीओ को अपने कब्जे में लेकर सड़क से हटा आवागमन चालू कराया गया। टक्कर इतना जोरदार था कि स्कार्पियो और ट्रक दोनो के परखच्चे उड़ गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी