अरूण कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के करचोलिया गांव के एक उपभोक्ता से बिजली बिल सुधार करने के लिए एक युवक द्वारा पंद्रह हजार रुपये की ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित उपभोक्ता विनोद कुमार ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को लिखित शिकायत देकर उचित करवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में उन्होंने मड़वा बसहिया गांव निवासी एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि उसके द्वारा मेरा बिजली बिल सुधारने के नाम घर मे लगे मीटर के बदले दूसरा मीटर लगाया गया था एवं पंद्रह हजार रुपये लिए गए थे। कई बार कहने के बावजूद भी मुझे कोई रसीद नहीं दिया गया और जब रसीद मांगने जाते हैं तो टालमटोल कर दिया जाता है। इस संबंध में जेई भोला ठाकुर ने बताया कि समय समय पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल में सुधार के लिए कैंप लगाया जाता रहा है और कार्यालय में पहुंचने पर भी ऐसी शिकायतों का तुरंत निष्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उपभोक्ता द्वारा दी गई शिकायत को वरीय पदाधिकारियों की तरफ अग्रसारित कर दिया गया है एवं विभागीय निर्देशानुसार मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा