नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। जिले के दरियापुर के टड़वा मगरपाल गांव से मैके बजहिया आ रही महिला व उसकी सात माह की दूध मुही बच्ची का मौत ठनका गिरने पर उसके चपेट में आने से हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़वा मगरपाल गांव निवासी सचिता महतो की पुत्र वधू व लवकुश महतो की 22 वर्षीय पत्नी कलावती देवी अपनी 7 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी के साथ चचेरे भाई अरुण कुमार महतो के साथ बजहिया आ रही थी। उसी बीच लक्ष्मन्चक चवर में वर्षा होने के वजह से बाइक चला रहा युवक बहन को बोला बाइक का चक्का फिसल रहा है गिर जाएंगे तुम पैदल ही कुछ दूर चलो रास्ता सही आने पर पुनः बाइक पर बैठा लेंगे। वह महिला अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही थी तभी बादल के गरजने के साथ ठनका उनके ऊपर गिड़ पड़ा। जिससे बच्ची को गोद में लेकर चल रही महिला व बच्ची ठनके की चपेट में आ गई और दोनो की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक चला रहा युवक बाल बाल बच गया। उसको खरोंच तक नहीं आई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा