पूर्व मुखिया के यहां बैठक में पहुंचे बड़हिया विधायक
- नीतीश सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का हुआ निर्णय
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक(सारण)। प्रखंड के तख्त टोला गांव में पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया शकुंतला देवी के आवास पर रविवार की शाम सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा से जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह पार्टी के कार्यों प्रचार-प्रसार हेतु पहुंचे। मौके पर पूर्व मुखिया छोटा संजय, युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह,सरोज गुप्ता, उमेश बाबा समेत कई मौजूद रहे। मौके पर सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करतें हुए जदयू पार्टी के नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। मौके पर बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार की सरकार विरोधियों के छाती पर कील ठोकने का काम करेंगी। लालू एण्ड कंपनी का दिन लद चुका है बिहार की जनता सब कुछ जान चुकी है। नीतीश कुमार की सरकार ने गरीब गुरबों के लिए जो काम किया वो किसी भी सरकार ने नही किया। वही उन्होंने समाज में प्रशासन द्वारा आर्केस्ट्रा पर रोक लगाने पर कहां कि जो संगीत प्रेमी होंगे वो कला का विरोध नही करेंगे। कलाकार न छोटा होता है न ही बड़ा। छोटे स्टेज से ही सभी कलाकार बड़े होते हैं। कोरोना संक्रमण के चलतें लोगों की भीड़ लगाने पर रोक हैं। कही भी आर्केस्ट्रा पर रोक नही है। कलाकार की हमेशा समाज में हमेशा सम्मान हैं।वही पूर्व मुखिया छोटा संजय ने कहां कि यदि जदयू पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वे बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन