मैक्सिमो से धक्का मार गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। मैक्सिमो गाड़ी द्वारा धक्का मार गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे गाड़ी एवं चालक के बिरुद्ध कारवाई की मांग की गई है। दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के सिसई निवासी कुणाल कुमार ने बताया है की मेरे पिता योगेंद्र ठाकुर सहाजितपुर बाजार से घर लौट रहे थे। इस दौरान मेढुका में एक व्यक्ति से बात कर रहे थे। तभी जनता बाजार की तरफ से तेज और लापरवाही से आ रही मैक्सिमो गाड़ी के चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे मेरे पिताजी गिर गए और बुरी तरफ से जख्मी हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उक्त गाड़ी को रोकना चाहा मगर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि इस बीच लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल लाया गया। जहाँ से प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मगर सर में अत्यधिक चोट होने के कारण छपरा से भी पटना रेफर कर दिया गया।जहाँ अभी भी स्थिति नाजुक होने की बात बताई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस वाहन एवं चालक की धर- पकड़ में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन