मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दरियापुर प्रखंड में बहुत ही दुखद घटना हुआ जिसमें टरावा गांव निवासी संचिता महतो के पुत्र लव कुश महतो की पत्नी कलावती देवी 21 साल और पुत्री रोशनी कुमारी सात महीना का बिजली का ठनका गिरने से आकस्मिक मौत हो गई जिस के परिजन से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दूरभाष पर बात कर सांत्वना दिया और साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी और जिलाधिकारी से बात कर आपदा की राशि दिलवाने की बात कही है। ज्ञात हो कि यह घटना घर से दरियापुर जाने के क्रम में हरदिया चवर के लक्ष्मणपुर गांव के समीप आकाशीय बिजली गिरने से दोनों लोगों की मौत हो गई यह जिला के लिए बहुत ही दुखद घटना है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम