संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही गत मंगलवार से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसान भाई काफी उत्साहित दिख रहे है।हाथ में कुदाल और माथे पर उर्वरक लेकर अपने परिजनों के सहयोग से किसान खेतो में धान का बिचड़ा डालने में बुधवार को पूरे दिन व्यस्त दिखे।मौसम के मेहरबान होते ही खरीफ़ फसलो की बुआई को लेकर किसान कमर कस चुके है।अनुभवी किसानों ने बातचीत के दौरान बताया की धान की रोपनी का उपयुक्त समय चल रहा है।मगर समय से मॉनसून के दस्तक नही देने से अबतक बिचड़ा नही डाला जा सका है।वही कुछ किसान जिन्होंने कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच मौसम की परवाह किये बगैर एक सप्ताह पूर्व बिचड़ा डाला था।उन किसानों के डाले गए बिचरों में आशा के अनुरूप बृद्धि नही हो रही थी।अब जब मॉनसूनी बारिश शुरू हुई है,तो शेष किसानों द्वारा बिचड़ा डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है।अनुभवी किसान महेश राम ने बताया कि आषाढ़ महीने में एक पखवाड़े का समय बीत चुका है।इस महीने के आखिर तक रोपनी का कार्य संपन्न होने पर उपज अच्छी होती है।वही अगली फसल के लिये खेत समय से खाली हो जाता है।
गर्मी और उमस से मिली राहत।
मॉनसून के सक्रिय होने से लोगों को गर्मी और धूप से काफी हद तक राहत मिली है।बिगत दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिस से मौसम सुहाना हो गया है।हालांकि बारिस की वजह से जगह-जगह पर कीचड़ और जलजमाव की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।कई बाजारों की स्थिति दो दिन की बारिश में ही नारकीय हो गई है।
फोटो (अपने परिजनों के साथ बिचड़ा डालते किसान)|
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण