संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बनियापुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अस्सी लीटर देशी और 09 पीस अंग्रजी फ्रूटी शराब बरामद किया है।साथ ही धंधे में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त कर लिया गया।इस दौरान एक धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पीएसआई सुधा कुमारी के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें बताया है कि रामधनाव बाजार से कुछ दूर आगे बथानी टोला के समीप पुलिस गाड़ी को देख एक व्यक्ति अपनी बाइक छोड़ भागने लगा।जिसे बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया।मगर भागने में सफल रहा।जहाँ तलाशी के क्रम में बाइक पर लदी बोरी में 80 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया।वही पुछरी में पान दुकान के समीप अंग्रेजी फ्रूटी शराब बेंच रहे जलालपुर थाना क्षेत्र के सकडडी निवासी बरुण भारती को 09 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।इधर सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की विक्री और आये दिन धंधेबाजों की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना हुआ है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम