प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बुधवार को सारण डी एफ ओ राम सुन्दर एम जेपीयू कुलपति प्रोफेसर फारूक अली से मुलाकात किए।कुलपति प्रोफेसर फारूक अली से वन प्रमंडल अधिकारी इस आशय से मिलने आये थे कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी छपरा द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन हेतु विश्विद्यालय कैम्पस उपलब्ध कराने के लिए कुलपति की स्वीकृति मिल सके। कुलपति ने 6 जुलाई के लिए स्वीकृति प्रदान किया।कुलपति ने अपने विश्वविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक को इस कार्य मे सहयोग देने हेतु निर्देश दिये। कुलपति ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय वन्य महोत्सव मनाने के लिए सहर्ष अनुमति प्रदान करता हैऔर अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करता है।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, अजीत कुमार रेंजर,प्रिया रानी रेंजर, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, डॉक्टर शेखर कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम