पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को प्राइवेट बस पलटने से दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से गये 6 लोग समेत 26 लोग घायल हो गए। घायल सभी सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पता चला कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुरामपुर के निकट सिंह ट्रेवल्स कंपनी की स्लीपर बस मुजफ्फरपुर से मशरक से दिल्ली जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई। हादसे के दौरान 100 से अधिक लोग बस में थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर 26 लोग घायल हो गए जिसमें मशरक थाना क्षेत्र के 7 लोग हैं। जिसके बाद यूपी पुलिस कर्मियों ने तीन क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे करवाया। वहीं बचे हुए यात्रियों के लिए दूसरी वाहन का इंतजाम कर गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया ।जानकारी के अनुसार घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी नन्द किशोर राय का 23 वर्षीय पुत्र रवि कुमार राय,मैनेजर राय का 42 वर्षीय पुत्र उमेश राय और सपही गांव निवासी धारा सिंह की 35 वर्षीय पत्नी माला देवी, 13 वर्षीय पुत्री मोना कुमारी,8 वर्षीय पुत्री लक्की कुमारी,11 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई। वही अन्य घायल अगल बगल के थानों के हैं।वही घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
चिंतित परिवार वाले


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा