छपरा जंक्शन पर 317 केन पैक शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, 6 धंधेबाज बाइक छोड़कर भागे
राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा(सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पश्चिमी केबिन के तरफ से पुलिस ने सरयु-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से उतार रहे शराब के खिलाफ छापेमारी कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, 6 धन्धेबाज अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने ट्रेन से उतारकर बाइक पर रखे गए बैग से कुल 317 केन विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस ने चार बाइक कै जब्त कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया धंधेबाज गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी विकास कुमार भगत बताया गया है। जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ के बाद फरार धंधेबाजों के विषय में जानकारी प्राप्त कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार धंधेबाज गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी योगेंद्र राय, दीपक कुमार, गोलू कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला निवासी अर्जुन कुमार, वकील महतो एवं भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी बंटी महतो शामिल है। उन्होंने बताया कि सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन के पश्चिमी केविन के समित शराब उतारे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई तो 6 धंधेबाज भाग गए जबकि एक को पकड़ लिया गया। इस दौरान पुलिस ने 317 कैनपैक शराब के साथ चार बाइक भी जब्त किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा