राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के उसरी-मकुंदपुर चंवर में चोरवा बड़ के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक निजी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला किया है। इस सम्बंध में लौवा गांव निवासी पत्रकार चंदन कुमार चंचल ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि कि वह सुबह में समाचार संकलन के लिए तरैया के खराटी गांव जा रहा था तभी उसरी-मुकुंदपुर चंवर में चोरवा बड़ के समीप दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी अचानक से उनपर फायरिंग कर दिये। पत्रकार वहां से किसी तरह खुद को बचाते हुए अपनी जान बचाकर भागा तो बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए डुमरी गांव तक पीछा किया लेकिन घना बस्ती होने के कारण अपराधी भाग निकले। वहीं पीड़ित पत्रकार ने एक अपराधी की पहचान कर ली है। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि अपराधी कई लूटपाट की घटनाओं का आरोपी है और उसके विरुद्ध कई थानों में कांड दर्ज है। दो माह पूर्व एक शादी समारोह के दौरान उक्त अपराधी का पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी खबर पत्रकार ने चलाई थी। खबर चलाये जाने से गुस्साए अपराधी ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि एक माह पूर्व भी उक्त अपराधियों द्वारा पत्रकार का पीछा किया गया था। जिसकी सूचना उसने तरैया थाने व मढ़ौरा डीएसपी को दी थी। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी