राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी सीओ धनंजय कुमार ने बुधवार की शाम को दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा मठिया पहुंचकर ठनका के शिकार हुए एक परिवार को चार लाख रुपये का चेक दिया। आपदा प्रबंधन विभाग से मिले अनुग्रह राशि का चेक मृतक ओम पुरी उर्फ छोटू पूरी की पत्नी नेहा कुमारी को 4 लाख रुपये के आपदा राशि का चेक प्रदान किया। वहीं उन्होंने घटना को दुखद बताया। मौके पर मौजूद बलेसरा पंचायत की मुखिया रिंकू देवी के प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने मृतक ओम पुरी उर्फ छोटु के पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि छोटु काफी हँसमुख व मिलनसार युवक था। प्राकृतिक आपदा से छोटु की असामयिक मौत से पूरे गांव व आस-पास के लोग भी मर्माहत हैं। मौके पर हसनैन आलम, वार्ड सदस्य पप्पू गुप्ता, जगत नरायण गिरि, मृत्युंजय पूरी समेत कई लोग मौजूद थे। बता दें कि 28 जून की शाम को हल्की बारिश के दौरान कुमना गांव की ओर से बाइक से अपने घर लौटने के दौरान पावर सब-स्टेशन के समीप ठनका गिरने के कारण उसके चपेट में आने से कोहड़ा मठिया निवासी स्व. रवींद्र पूरी के पुत्र ओम पूरी की मौत घटना-स्थल पर हीं गई थी। जबकि साथी युवक विनोद पूरी का पुत्र संजीव पूरी जख्मी हो गया था। जिसका अभी इलाज चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा