राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार को दाउदपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देध देते हुए कहा कि अपराधिक घटना की रोक थाम के लिए पुलिस सजगता से काम करे। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया। कहीं भी कोई सूचना मिलती है तो शीघ्र घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जांच पड़ताल करें। वही वाहन जांच के दौरान खासकर नए वाहनों चालकों व असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने बैंक, एटीएम के आसपास धोखाघड़ी की घटना पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिए। वही किसी समस्या को लेकर थाने पर आ रहे लोगो से बेहतर व्यवहार करते हुए मामले का निष्पादन करने निर्देश दिया। जबकि कुछ अन्य मामले के निष्पादन नही होने पर पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से लोगो को समुचित सुझाव दे। न्ययालय से जुड़े मामले का त्वरित निष्पादन एवं अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया। जांच के दौरान सारण एसपी ने थाने परिसर में जब्त किए हुए वाहन, हाजत की साफ-सफाई एवं थाने की केस डायरी, मालखाना आदि का गहनता से जांच पड़ताल किया। वही जदयू नेता निरंजन कुमार सिंह द्वारा सरयूपार में पुलिस पिकेट के माँग पर कहा कि शीघ्र पिकेट पर पुलिस बल की तैनात किया जाएगा। इस मौके पर एकमा सर्किल के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, दरोगा प्रियंका कुमारी, दरोगा निरंजन कुमार, जमादार रामाशीष सिंह, उमा चन्द्र शर्मा, पंकज कुमार पडींत, शम्भूनाथ सिंह, रविंद्र पासवान, रवि पासवान आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा