रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिला राजद के नेताओं ने बिहार विधानसभा में राजद को पुनः सबसे बड़ी पार्टी बनने पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सक्षम नेतृत्व पर आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। इस संबंध में एकमा विधायक श्रीकांत यादव, जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव, युवा राजद नेता सुधांशु रंजन आदि ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता को आधार मानते हुए समाज के शोषित पीड़ित उपेक्षित एवं वंचित समाज के आवाज़ को बुलंद करने वाले राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यदाव के नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर एआईएमआईएम से नाता तोड़ राजद में शामिल होने वाले सीमांचल इलाके के कोचाधामन विधायक मुहम्मद इज़हार असफी, जोकीहाट विधायक शाहनवाज, बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज विधायक मोहम्मद अंजार नईमी का निर्णय सराहनीय है। इसके लिए सारण जिले के राजद नेताओं ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद, प्रदेश सचिव जिलानी मोबिन, जिला महिला राजद अध्यक्ष उर्मिला यादव, प्रतिमा कुशवाहा, अब्दुल कयूम अंसारी, सागर नौशेरवाँ, सुरेन्द्र चौधरी, लक्ष्मण राम, गुड्डू कुशवाहा, प्रदेश महिला राजद महासचिव चंद्रावती यादव आदि शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा